बीजापुर में सर्चिंग के दौरान मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

क्षेत्रीय

बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित तर्रेम इलाके के छुटवाई जंगल में सर्चिंग में निकली फोर्स का बुधवार को सुबह घात लगाए बैठे नक्सलियों से सामना हो गया। फोर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगलों में भाग निकले। पुलिस ने दावा किया कि मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए हैं और कुछ घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ के बाद जंगल में चल रही सर्चिंग गुरुवार को शाम तक जारी है। अफसरों ने बताया कि गश्ती दल के लौटने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि छुटवाई के जंगल में नक्सलियों की बटालियन नंबर-1 के नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना की पुष्टि के बाद कोबरा कमांडो और एसटीएफ की संयुक्त टीम 6 जून को तर्रेम से निकली। जंगल में दिनभर सर्चिंग चली लेकिन नक्सलियों से सामना नहीं हुआ। जवान बुधवार को सुबह करीब 11 बजे छुटवाई के जंगल पहुंचे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। तैयारी में पहुंची फोर्स ने जोरदार तरीके से फायरिंग का जवाब दिया और नक्सली कमजोर पड़ गए। करीब एक घंटे फायरिंग के बाद नक्सली भाग निकले।

फायरिंग थमने के बाद मुठभेड़ स्थल पर खून वगैरह मिला, जिस आधार पर पुलिस ने कम से कम तीन नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। जवान अब भी सर्चिंग कर रहे हैं। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की सूचना मिली है। अभी सर्चिंग चल रही है। जवान संभवत: शुक्रवार को बीजापुर लौटेंगे। तब सही स्थिति का पता चलेगा।

बारिश में जंगलों में सर्चिंग कठिन इसलिए अभी गश्ती अभियान तेज
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में इन दिनों फोर्स ने सर्च अभियान तेज किया हुआ है। दरअसल आने वाले कुछ दिनों में यहां मानसून की दस्तक हो जाएगी और बरसात शुरू होगी। बरसात के चलते अंदरुनी इलाकों और जंगलों में उफनती नदियों और नालों के चलते जाना संभव नही हो पायेगा। आने वाले तीन महीनों तक फोर्स जंगलों में पानी के कारण कोई भी बड़ा अभियान नही चला पाएगी। ऐसे में अभी फोर्स बड़े ऑपरेशन जंगलों और प्रभावित इलाकों में चला रही है। यही कारण है नक्सलियों के साथ लगातार जवानों की मुठभेड़ हो रही है।