अबूझमाड़ में 6 नक्सलियों का एनकाउंटर, फोर्स ने घेर कर मारा, सभी के शव समेत AK-47, SLR राइफल बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। 18 जुलाई को मुखबिर की सटीक सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली। जहां अबूझमाड़ क्षेत्र में फोर्स ने माओवादियों को घेर कर मार गिराया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। टॉप लीडर्स की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर एसटीएफ, डीआरजी, बीएसएफ, आईटीबीपी के जवानों को संयुक्त ऑपरेशन पर भेजा गया था। सुरक्षा बलों टुकडिय़ां अलग-अलग थाना कैम्प से माड़ इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग में जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पास जंगल में दोपहर में मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब 3 घंटे चली मुठभेड़ में जवानों ने सफलता हासिल की है। नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। मुठभेड़ अभी भी चल रही है। शनिवार तक मृतकों आंकड़ा बढ़ भी सकता है। जवान जंगल में डटे हुए हैं।