छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में अब भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फोर्स के मुताबिक 1 करोड़ के इनामी CCM मेंबर बालकृष्ण के साथ 25 से ज्यादा माओवादी छिपे हो सकते हैं। बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों के मजबूत नेटवर्क पर बड़ा हमला माना जा रहा है। सुरक्षाबल पूरे इलाके की तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसके लिए ड्रोन्स की भी मदद ली जा रही है।
