छत्तीसगढ़ : गरियाबंद जिले के कंडासर और नागेश के बीच नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की संभावनाताई जा रही है। यह मुठभेड़ गरियाबंद ई 30, यंग प्लाटून सीआरपीएफ और एसओजी नुआपाड़ा के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हो रही है। मुठभेड़ के बाद फोर्स को एक नक्सली का शव मिला है, और जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। ऑपरेशन के दौरान रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलाबारी हो रही है, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
