मुंबई: महानगर में एक बार फिर से मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री बढ़ गई है। इस सिंडिकेट में पढ़े-लिखे की लिप्तता से पुलिस की चिंता बढ़ती जा रही है। मुंबई पुलिस के अनुसार, हाल में घाटकोपर, अंधेरी, दहिसर और मालवणी से पकड़े गए ड्रग्स सप्लायर पढ़े-लिखे युवक थे। दहिसर में तो 14 लाख रुपये के साथ मैकेनिकल इंजिनियर ही ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि क्राइम ब्रांच ने 28 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ 2 लोग गिरफ्तार किए थे। वे भी शिक्षित हैं। सूत्र बताते हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी में 2022 में जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें से 18 फीसदी आरोपी पढ़े-लिखे हैं।
मादक पदार्थ के मालिक कौन
ऐंटि नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने घाटकोपर और शिवाजी नगर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 23 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ को जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी शिवाजी नगर, मानखुर्द, गोवंडी, ठाणे और कल्याण के अलावा, मुंबई से सटे अन्य जिलों में मादक पदार्थों की सप्लाई किया करते थे। इन्हें वर्ली एएनसी ने अरेस्ट किया है। इनके पास से 156 ग्राम मफेड्रिन मिला है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि ये आरोपियों इतनी मात्रा में किसके लिए मादक पदार्थ लाए थे।