इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 में 26 रन से हरा दिया है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत ने बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इंग्लैंड से बेन डकेट ने फिफ्टी लगाई। लियम लिविंगस्टन ने 43 और जोस बटलर ने 24 रन बनाए। भारत से हार्दिक पंड्या ने 40 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। इंग्लैंड से जैमी ओवर्टन ने 3 विकेट लिए, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को 2-2 विकेट मिले। तीसरा टी-20 जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज बचाए रखी है। भारत अब भी 2-1 से आगे है। चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
