SA Vs ENG : इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, लिविंगस्टन आउट

खेल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने 22 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। कप्तान जोस बटलर और जैमी ओवर्टन क्रीज पर हैं। लियम लिविंगस्टन 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने विकेटकीपर हेनरिक क्लासन के हाथों स्टंप कराया। उन्होंने हैरी ब्रूक (​​​​​​​19 रन) को मार्को यानसन के हाथों कैच कराया। यानसन ने 28 मीटर दौड़कर कैच पकड़ा। जो रूट (37 रन) को वायन मुल्डर ने बोल्ड कर दिया। यानसन ने बेन डकेट (24 रन), जैमी स्मिथ (शून्य) और फिल सॉल्ट (8 रन) के विकेट भी लिए।