चैंपियंस ट्रॉफी : इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, बटलर को मैक्सवेल ने पवेलियन भेजा

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ग्रुप-बी के दूसरे मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड ने 42 ओवर में 5 विकेट पर 285 रन बना लिए हैं। बेन डकेट और लियम लिविंगस्टन क्रीज पर हैं। डकेट शतक बना चुके हैं। जोस बटलर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने नाथन एलिस के हाथों कैच कराया। एडम जम्पा ने हैरी ब्रूक (3 रन) और जो रूट (68 रन) को आउट किया। बेन ड्वारशुइस ने जैमी स्मिथ (15 रन) और फिल सॉल्ट (10 रन) के विकेट लिए।