छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: दुर्ग-भिलाई में EOW की दबिश, दिल्ली से विजय भाटिया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में फिर एक बड़ी कार्रवाई की गई है EOW ने इस पूरे घोटाले के मुख्य आरोपी शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम आरोपी विजय को लेकर फ्लाइट से रायपुर आने की तैयारी कर रही है. फिर यहां उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, आबकारी घोटाले के मामले में कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर EOW ने दबिश दी है. दुर्ग- भिलाई में विजय भाटिया के 5 ठिकानों पर EOW ने कार्रवाई की. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रविवार सुबह दिल्ली में विजय भाटिया के ठिकाने पर दबिश दी. फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया जा रहा है. रायपुर पहुंचने पर ACB आरोपी से इस घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी. कारोबारी विजय भाटिया की गिरफ्तारी के साथ ही EOW की टीम नेकई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. रविवार सुबह से ही जांच एजेंसी की टीम ने भिलाई दुर्ग सहित दिल्ली में विजय भाटिया के कई ठिकानों पर दबिश दी. फिलहाल टीम इस घोटाले से जुड़े सबूत जुटाने में जुटी है
छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पता चला है कि इस घोटाले में सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हुआ है. 28 दिसंबर 2024 को पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर और दूसरे ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे. उसके बाद लखमा को 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल कवासी लखमा समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है