राजधानी दिल्ली को एक बार फिर गर्मी से राहत मिल गई है. अप्रैल का लगभग पूरा महीना दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लिए सुहावना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अब मई के शुरुआती दिन भी राहत भरे गुजरने वाले हैं. 4 मई तक दिल्ली में बादलों के पहरे के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली एक हफ्ते के बारिश वाले मौसम की ओर बढ़ रही है. 28 अप्रैल और 03 मई के बीच अलग-अलग तीव्रता और अवधि की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान लगातार बादल छाए रहने और सीमित धूप रहने की संभावना है. इसके साथ ही हफ्ते के आखिर तक पारा गिरने वाला है. इससे सताने वाली गर्मी से राहत रहेगी और दिन और रात दोनों में आराम रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक भी 4 मई तक बारिश के आसार जताए गए हैं. इस दौरान बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं. इसके साथ ही आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले एक हफ्ते तक ये गिरकर 19 और 31 तक पहुंच सकता है.’
क्यों हो रही बारिश?
इसकी वजह ताजा पश्चिमी विक्षोभ है. स्काईमेट के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में एक जोड़ी पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों को पार करेगा. इससे राजस्थान और पंजाब पर प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र एक समर्थन विशेषता होने की संभावना है. दोनों प्रणालियों का संयुक्त प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में प्री-मानसून गतिविधि को जारी रखेगा और दिल्ली और इसके उपनगरों तक पहुंचेगा.
01 और 03 मई के बीच तेज बारिश और हवाएं
28 अप्रैल को देर रात या तड़के दोनों समय हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके बाद 29 और 30 अप्रैल को भी कुछ मध्यम बारिश की उम्मीद की जा सकती है. 01 और 03 मई के बीच बारिश और गरज के साथ बौछारों का फैलाव, तीव्रता और अवधि बढ़ेगी. इनके साथ बिजली कड़केगी है और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. खराब मौसम की स्थिति में कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना भी शामिल हो सकती है. 04 मई को फिर हल्की बारिश की संभावना है और 05 मई से मौसम की स्थिति एक और दौर दोहरा सकती है. बारिश वाला मौसम गर्मी को कम रखेगा और मई के पहले सप्ताह तक मौसम सुहावना बनेगा.