15 साल की गर्लफ्रेंड ने नाबालिग EX-बॉयफ्रेंड को पिटवाया…दूसरे प्रेमी ने बेसबॉल-बैट से पीटा…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 15 साल की गर्लफ्रेंड ने नाबालिग EX बॉयफ्रेंड को सुनसान जगह पर मिलने बुलाया, फिर अपने दूसरे नाबालिग बॉयफ्रेंड से पिटवाया है। लड़की के लवर ने दोस्तों के साथ नाबालिग को बेसबॉल, बैट और लाठी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कैंप 1 स्थित मस्जिद के पास का है। लड़की के बॉयफ्रेंड ने पहले नाबालिग को जमकर पीटा और वीडियो भी बनाया। रुतबा दिखाने के लिए वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भिलाई की रहने वाली नाबालिग लड़की और कैंप 2 संतोषी पारा निवासी 17 साल के लड़के के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से काफी बातें करते और मिलते थे, लेकिन इसी बीच लड़की को दूसरे नाबालिग लड़के से भी प्यार हो गया।

इस बात की जानकारी पहले बॉयफ्रेंड को लग गई, तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। झगड़ा किया और गाली गलौज कर भगा दिया। लड़की ने यह बात अपने दूसरे बॉयफ्रेंड को बताई। इस पर दूसरे लड़के ने उसे पीटने का प्लान बनाया। उसने लड़की को कहा कि वह पहले बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाए। इस दौरान उस जगह पर लड़की का दूसरा बॉयफ्रेंड और उसके 4 अन्य दोस्त चाकू, लाठी, बेसबॉल बैट लेकर खड़े थे। दूसरे बॉयफ्रेंड ने आते ही लड़की के EX बॉयफ्रेंड को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके साथियों ने उसे गिराकर बुरी तरह पीटा। इस पर पुलिस अधीक्षक , एएसपी ने उप निरीक्षक थाना प्रभारी वैशाली नगर ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया।