छत्तीसगढ़ : महासमुंद के गुरुकुल में छात्र टिटि्टभासन, वृक्षासन, शीर्ष पद्मासन, चक्रासन, ध्रुवासन, एकपाद ग्रीवासन और वृश्चिकासन जैसे योग आसानी से करते हैं। महासमुंद के कोसरंगी स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल में छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही संस्कृत, कर्मकांड और सेल्फ डिफेंस सिखाया जाता है। इनमें भी जो सबसे खास है, वह है योग की शिक्षा। गुरुकुल में पढ़ने वाले छात्र योग सीखते है