बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का आज विस्तार हुआ. राज्यपाल ने बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कैबिनेट विस्तार में सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे.
नीतेश कैबिनेट का विस्तार शुरू हो गया है, एक-एक कर बीजेपी के 7 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. वह जून 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे. बिहार सरकार में मंत्री बनने जा रहे सात नेताओं के नाम सामने आ गए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले दरभंगा विधायक संजय सरावगी का नाम है. बिहारशरीफ से विधायक सुनील कुमार, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह, रिगा विधायक मोती लाल प्रसाद के साथ ही विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू के नाम भी नए मंत्रियों की लिस्ट में हैं सुनील कुमार पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने तीन फिल्में भी बनाई हैं. वह 2005 और 2010 में जेडीयू से विधायक थे. वर्तमान में वह बिहारशरीफ से बीजेपी के विधायक हैं. सुनील कुमार कुशवाह समुदाय से ताल्लुक रखते हैं
जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली, वह पहले भी नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य रहे हैं. दरभंगा के जाले सीट से विधायक हैं, जीवेश कुमार ने मैथिली में शपथ ग्रहण की. जीवेश मिश्रा नवंबर 2020 से अगस्त 2022 तक श्रम मंत्री रहे थे. वह भूमिहार जाति से आते हैं. बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजू कुमार ने लोकजनशक्ति पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी. 2022 में VIP के टिकट से चुनाव लड़ा और जीते, कुछ समय बाद 2 अन्य विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. वह साहेबगंज से बीजेपी विधायक हैं. राजपूत समुदाय से आते हैं. बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह तेली समुदाय से आते हैं. 2 बार विधानसभा के सदस्य रहे हैं. कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद की शपथ ली, उन्होंने 2015 में चुनाव जीता था और विधायक बने थे. 2020 में फिर चुनाव जीता था. मुखिया के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी. वह सारण के अमनौर से बीजेपी विधायक हैं. वह कुर्मी समुदाय से आते हैं.
#WATCH बिहार में सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा विधायक जिबेश कुमार और राजू कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/cMBWndDKLU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025