छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नारी निकेतन की अधीक्षिका कल्पना रथ का हिटलरशाही रवैया सामने आया है। निकेतन में रहने वाली महिलाओं से अधीक्षिका खुद की सेवा करवाती हैं। महिलाओं को प्रताड़ित कर रोज हाथ-पैर दबवाती हैं। घर में झाड़ू-पोंछा करवाती हैं। ऐसा नहीं करने पर गला दबाकर लात ही लात मारती है। अधीक्षिका के इस रवैये का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कुर्सी में बैठ अपनी सेवा करवाती नजर आ रही हैं। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।