महाराष्ट्र : ठाणे के डोम्बिवली MIDC में केमिकल कंपनी के अंदर धमाका, 4 लोगों की मौत, 30 घायल

राष्ट्रीय

मुंबई के पास ठाणे के डोंबिवली में एक फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद आग लगने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि एमआईडीसी- 2 में स्थित रासायनिक फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने के बाद आग लग गई. इस भीषण विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है. इस घटना में शामिल आठ लोगों को बचाया गया है. घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं. मैंने कलेक्टर से इस बारे में चर्चा की है और वे 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है.”

आग बुझाने के लिए लगभग 15 फायर ब्रिगेड लगाए गए हैं और ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों का अनुमान है कि आग बुझाने में चार घंटे से अधिक का समय लगेगा. विस्फोट के प्रभाव से आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं.