काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंत्रालय के पास मौजूद मस्जिद में धमाका हुआ. इस धमाके में 3 लोग मारे गए, जबकि 25 लोग घायल हो गए. देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफई टाकोर ने बताया कि यह धमाका मंत्रालय के पास स्थित मस्जिद में हुआ. उन्होंने कहा कि इस धमाके की जांच जारी है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर स्कूल में ये धमाका हुआ था. इसमें 53 लोग मारे गए. मरने वालों में 46 लड़कियां और महिलाएं थीं. बताया जाता है कि यह धमाका स्कूल के स्टडी हॉल में उस वक्त हुआ, जब उसमें छात्राओं की जबरदस्त भीड़ थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना खतरनाक था कि मरने वालों के शव जगह-जगह बिखर गए.
इस धमाके में सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था, जो शिया इलाके में हुआ. हमलावरों ने काज शिक्षा केंद्र में खुद को उड़ा दिया. विस्फोट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद अफगानिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
शनिवार को, कम से कम 50 महिलाएं दश्त-ए-बारची की सड़कों पर उतरीं, जहां इस हमले को अंजाम दिया गया था. महिलाओं ने नारा लगाया, “हजारा नरसंहार बंद करो, शिया होना कोई अपराध नहीं है.” जानकारी के लिए बता दें कि हजारा समुदाय पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बसने वाली शिया मुस्लिमों की एक अल्पसंख्यक कौम है.