मध्यप्रदेश : जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में आज जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में उस समय हुआ जब एरियल बम में अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए कर्मचारियों को निकालने में जुटी है. प्रशासन भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
#BreakingNew || जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में मंगलवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ। 12 से ज्यादा कर्मचारी घायल हैं, जबकि एक कर्मचारी लापता है। तीन की हालत नाजुक है और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।#Jabalpur #OrdnanceFactory… pic.twitter.com/kyWEnQWXgy
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 22, 2024