महाराष्ट्र के एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। यह हादसा उस हिस्से में हुआ, जहां हथियार और गोला-बारूद का निर्माण किया जाता है। धमाके के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी फैल गई और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कर दिए गए हैं।
भंडाऱ्यातील आयुध निर्माण कंपनीत मोठा स्फोट झाला आहे. pic.twitter.com/srywt9gb4D
— News18Lokmat (@News18lokmat) January 24, 2025