बुलंदशहर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका, भरभराकर गिरा मकान, 6 की मौत

राष्ट्रीय

यूपी : बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे की आशापुरी कॉलोनी में कल रात ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिसके मलबे में परिवार के 26 लोग दब गए। हादसे में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, बेटी और दो बेटों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात मलबे में दबे 17 लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए थे। डीएम ने बताया कि मलबे में दबे परिवार के 10 सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।