बलौदाबाजार जिले में 2 लाख की उठाईगिरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें दूसरे आरोपी अब भी फरार है। गिरफ्तार आरोपी के पास से करीब 30 हजार रुपए कैश भी मिले हैं। पूरा मामला पलारी थाना इलाके का है।
साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए, 21 साल के आरोपी लक्ष्मण मरकाम को महासमुंद जिले के खल्लारी थाने से धर दबोचा। उठाईगिरी में ओडिशा के भी एक आरोपी का हाथ बताया जा रहा है।
कार का लॉक तोड़कर की थी उठाईगिरी
दोनों आरोपियों ने बहुत ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी बैंक के पास खड़ी कार का लॉक तोड़कर दो लाख ले उड़े थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
200 सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी। पहले बैंक के कैमरे में एक संदिग्ध कैद हुआ जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले । जिसमें एक बाइक में सवार दोनों आरोपी दिखे। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की जलाश कर रही है।