उत्तरप्रदेश : बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बुलंदशहर में डेढ़ साल का मासूम बच्चा अर्श इस समय सुर्खियों में है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि अर्श की आंखें खुद-ब-खुद रंग बदल लेती है बच्चे के परिजनों का कहना है कि अर्श को जिस रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं, उसकी आंखें उसी रंग की हो जाती हैं. परिवार ने डॉक्टर को भी दिखाया, तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी आंखों में कोई परेशानी नहीं है. यह कुदरत का करिश्मा है अब अर्श को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. लोग अर्श का वीडियो बनाते हैं और उसके साथ सेल्फी लेते हैं. अर्श का परिवार इसे कुदरत का करिश्मा मान रहा है. अर्श का परिवार कोतवाली नगर क्षेत्र के बीसा कॉलोनी में रहता है और उसके पिता असलम प्लंबर का काम करते हैं वहीं, जब हमने शहर के जाने-माने आंखों के डॉक्टर से बात की, तो उनका कहना था कि यह महज एक भ्रम है. मेडिकल साइंस में ऐसा कहीं जिक्र नहीं है कि अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने से आंखों का रंग बदल जाता हो. कभी-कभी आंखों के रंग से मिलते-जुलते रंग के कपड़े पहनने से कॉर्नियल रिफ्लेक्शन के कारण ऐसा महसूस होता है कि आंखों का रंग बदल गया हो, पर यह एक भ्रम है. हालांकि, बच्चों को देखे बिना निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
महाकुंभ मेला में आंखों से वायरल हुई मोनालिसा के बाद, अब यह बच्चा अपनी आंखों की वजह से बना सोशल मीडिया की सुर्खियां !!
बुलंदशहर का एक अनोखा बच्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है !!
कपड़ों के अनुसार बदल रहा है इस बच्चे की आंखों का रंग, परिजनों का दावा है कि इस अनोखे बच्चे की… pic.twitter.com/nLawRwLwDn
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 2, 2025
ये बच्चा आपनी dress के अनुसार अपनी आंखों का रंग बदलता है। pic.twitter.com/xFJW1TCIxN
— Kanika (@Kanikanehra92) March 1, 2025
अर्श का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अलग – अलग कपड़ों में उसकी आंखों का रंग भी अलग नजर आ रहा है अर्श की मां नाजरीन का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा है