महाराष्ट्र में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे फडणवीस, चुने गए विधायक दल के नेता

राष्ट्रीय

मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. वह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह पांच दिसंबर को तीसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए विजय रुपाणी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया कि वे सीएम पद के लिए अपनी-अपनी पसंद के नाम का प्रस्ताव रखें. इसके बाद चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. सुधीर मुगंनटीवार ने भी फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा.