कांकेर में नकली नोट जब्त.. दो नाबालिक खपाने के लिए ढूंढ रहे थे ग्राहक, 100-100 के 53 नोट किए बरामद

छत्तीसगढ़ : कांकेर जिले में दो युवक पुराने सौ-सौ के नकली नोट लेकर बाजार में खपा रहे थे। कांकेर पुलिस ने दोनो युवकों को दबोचा और उनकी जाँच करने पर दोनो युवक नाबालिक निकले। दोनो युवकों ने पढ़ाई छोड़कर कबाड़ खरीदने का काम करते थे। तांबा चोरी करने के उद्देश्य से एक घर में भी घुसे थे। पुलिस मामले की जाँच करने में जुटी हुई है। दोनो नाबालिक युवकों से सौ-सौ के 53 नोट नकली मिले।
पुलिस ने बताया कि 30 सितंबर को मुखबिर से जानकारी मिली कि काला नीला रंग का पुराना टी शर्ट पहने हुए दो व्यक्ति 100-100 रूपये के नकली नोट रखकर सामान खरीदने के लिए दुकान-दुकान घुम रहे है। जानकारी मिलने पर कांकेर थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलीसेला, एएसपी और एसडीओपी कांकेर के संज्ञान में लाया। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पहुंचकर कांकेर थाना की टीम ने रेड कार्यवाही कर विधि से संर्घषरत बालकों का तलासी के नियमो का पालन करते हुए विधिवत तलासी लिया गया। तलासी के दौरान एक विधि से संर्घषरत बालक के पहने हुए काला रंग के लोवर के दाहिने जेब में रखे 100-100 रूपए कुल 18 जाली नोट एवं दूसरे विधि से संर्घषरत बालक के पहने नीला रंग के जींस के बायें जेब में रखे 100-100 के 28 जाली नोट कुल जुमला 4600 रूपए का जाली नोट एवं मेमोरण्डम लेने पर मौके से 07 जाली नोट और इस तरह कुल 53 जाली नोट संदेही विधि से संर्घषरत बालकों से बरामद किया गया।