राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक तीन साल की मासूम बोरवेल में गिर गई। यह मामला सरूण्ड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव का बताया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, इसके तुरंत बाद SDRF की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 150 फीट बताई जा रही है। जयपुर जिले के कोटपूतली में बोरवेल में 3 साल की मासूम गिर गई है। एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है। दो दिन पहले ही बोरवेल से पाइप निकाले गए थे।
#BREAKING : जयपुर जिले के #Kotputli से खबर
खुले बोरवेल में 3 साल की मासूम गिरी
किरतपुरा गांव में बढयाली ढाणी की घटना
सरुण्ड थाना पुलिस मौके पर #SDRF टीम को मौके पर बुलाया
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित
दो दिन पहले ही बोरवेल से निकाले थे पाइप #Jaipur #BorewellAccident pic.twitter.com/hx6Fz0aNYJ— Vikram Nahar (@Vikrammeenahin1) December 23, 2024