बड़ी खबर : राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, 150 फीट गहरा है बोरवेल

राष्ट्रीय

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक तीन साल की मासूम बोरवेल में गिर गई। यह मामला सरूण्ड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव का बताया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, इसके तुरंत बाद SDRF की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 150 फीट बताई जा रही है। जयपुर जिले के कोटपूतली में बोरवेल में 3 साल की मासूम गिर गई है। एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है। दो दिन पहले ही बोरवेल से पाइप निकाले गए थे।