छत्तीसगढ़ : लोककला जगत में शोक की लहर… मशहूर भरथरी कलाकार अमृता बारले का निधन

क्षेत्रीय

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भरथरी विधा को प्रदेश और प्रदेश के बाहर नई पहचान दिलाने वाली भरथरी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया है। अमृता बारले कुछ समय से बीमार चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में वह दाखिल था जहाँ उनका इलाज चल रहा था। अमृता बारले के निधन से प्रदेश के लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

अमृता बारले भरथरी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम था। प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।