मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह छत्तीसगढ़ी गीत पर झूमी, बोली- बहुत प्यारा गाना है…देंखे विडियो

मनोरंजन

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह को छत्तीसगढ़ी गीत ‘पिरीत के डोरी’ काफी पंसद आया। उन्होंने अपने बेटे गोला के साथ इस गाने पर इंस्टाग्राम रील भी बनाई है। भारती ने खुद ये वीडियो अपलोड कर लिखा है कि ये गाना बहुत ही प्यारा है। इस गाने पर मां-बेटे के बीच प्यार भी नजर आ रहा है। गोला भी अपनी मां भारती के साथ इस गाने पर मुस्कुराता दिख रहा है।

इस गाने को प्रदेश के यंग म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी तुषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने तैयार किया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहू अपन दुवारी के गाने पिरीत के डोरी नाम के इस गाने पर भारती को झूमता देख, छत्तीसगढ़ी म्यूजिक लवर्स भी हैरान हैं, बहुत से लोगों ने इस गाने पर इसी तरह रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सोशल साइट्स पर ये गाना 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती जिस गीत पर झूम रहीं हैं। उसे गाया है मोनिका वर्मा ने, म्यूजिक कंपोजिशन पर तुषांत कुमार ने काम किया है। ये वही दो क्रिएटर्स है जिन्होंने पिछले साल छत्तीसगढ़ को उस साल का सबसे बड़ा गीत “मोहनी”बना कर दिया था। छत्तीसगढ़ी गीत “ मोहनी “ केवल छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया गया। अब तक इस गाने को 13 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है। भारत ही नहीं बल्कि इस गाने की चर्चा विदेशों में भी है। अफ्रीका के मशहूर कंटेंट क्रिएटर किली पॉल ने भी इस गाने पर डांस रील तैयार किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।