पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच ड्रॉप किया था, इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इस दौरान कुछ फैन्स ने अर्शदीप को खालिस्तानी भी कहा। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को टीम इंडिया को सुपर-4 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद जब भारतीय क्रिकेटर्स टीम बस में चढ़ रहे थे, तब एक फैन ने अर्शदीप को गद्दार कह दिया। इसके बाद अर्शदीप का गुस्सा देखने को मिला। वहां मौजूद स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने इसके बाद उस फैन की जमकर क्लास लगाई और बाद में सिक्योरिटी ने आकर मामले को संभाला।
https://twitter.com/Crickket__Video/status/1567345114091241475?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567345114091241475%7Ctwgr%5E6ff1ab16fdc81a99eec8d690db1981da023a98f2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-india-vs-sri-lanka-asia-cup-2022-fan-called-arshdeep-singh-traitor-cricketer-got-angry-video-ind-vs-sl-7045553.html
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद अब टीम इंडिया का एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा नजरा आ रहा है। मैच के बाद जब फैन ने अर्शदीप को गद्दार कहा तो क्रिकेटर को गुस्सा आ गया। अर्शदीप टीम बस में घुसते समय उस फैन को गुस्से में घूरते हुए नजर आए।
इसके बाद विमल कुमार ने उस फैन की जमकर क्लास लगाई, जिसके बाद सिक्योरिटी वालों को बीच में आना पड़ा और मामले को किसी तरह वहीं रफा-दफा किया गया। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के खिलाफ अर्शदीप को आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी मिली और उन्हें सात रन डिफेंड करने थे। अर्शदीप ने दोनों बार गेंदबाजी बढ़िया की लेकिन कम रन डिफेंड नहीं कर पाए और दोनों मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी।