कन्नड़ सुपरस्टार यश देशभर में सबसे पॉपुलर एक्टर बने हुए हैं. केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. फैंस एक्टर की एक झलक के दीवाने रहते हैं. हाल में 8 जनवरी को यश का जन्मदिन था. एक्टर का 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कर्नाटक में कुछ फैंस ने जबरदस्त तैयारी की थीं. हालांकि, इस इवेंट में एक हादसा हो गया था और बिजली की चपेट में आकर तीन फैंस की मौत हो गई. इस हादसे के एक दिन बाद यश ने मृतकों के परिवार से मुलाकात की है. इसका वीडियो सामने आया है जब एक्टर यश पीड़ितों के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया
8 जनवरी को यश का जन्मदिन मनाते हुए तीन फैंस की दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस खबर से यश के फैंस के बीच मातम पसर गया था. पार्टी में एक्टर का कट-आउट लगाते समय करंट लगने से तीन फैंस की मौत हो गई थी. घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद एक्टर ने कर्नाटक जाकर पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की है. वो अस्पताल में जाकर घायलों से भी मिले और परिवार के लिए अपना दुख जाहिर किया.
Hope hospitalised fans recover soon 🥺🙏🏻#Yash #Gadag #ToxicTheMovie pic.twitter.com/fIxsoNgoND
— 𝗦𝗵𝗿𝗲𝘆𝗶 ᵀᵒˣᶦᶜ (@NameIsShreyash) January 8, 2024