टीवी की दुनिया में ‘अंगूरी भाबी’ (Angoori Bhabi) के नाम से मशहूर यानी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैन्स जरूर हैरान और परेशान रह जाएंगे। खबरें हैं कि शुभांगी अत्रे, 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरे से अलग हो गई हैं। बीते करीब एक साल से शुभांगी और पीयूष अलग अलग रह रहे थे और अब आखिरकार एक्ट्रेस ने अपने पति से अलग होने का फैसला कर लिया है। इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू नें खुलकर बात की है।
आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती…
ई-टाइम्स से बात करते हुए शुभांगी ने कहा,’करीब एक साल से हम (शुभांगी और पीयूष) साथ नहीं बल्कि अलग अलग रह रहे हैं। पीयूष और मैंने, हमारी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव होती हैं। ये अभी भी काफी मुश्किल है, मेरे लिए अब भी मेरा परिवार सबसे पहले हैं और हम चाहते हैं कि हमारा परिवार हमेशा साथ रहे। लेकिन कुछ समस्याएं, सुलझाई नहीं जा सकती हैं। जब एक लंबा- पुराना रिश्ता टूटता है तो वो मानसिक और भावनात्मक रूप से असर डालता है।’
पर्सनल लाइफ व करियर पर ध्यान देने का फैसला किया….
शुभांगी ने आगे कहा, ‘मैं भी इस से जूझी हूं और इसके बाद आखिरकार हमने ये कदम लिया है और इस फैसले तक पहुंचे हैं। मुझे लगता है कि जीवन में सब कुछ सबक देता है। हमें एहसास हुआ कि हम दोनों के बीच मतभेद हैं और हम मतभेदों को हल करने में सफल नहीं है…., इसलिए बेहतर ये होगा कि हमें इसलिए हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ व करियर पर ध्यान देने का फैसला किया।’
बेटी के बारे में क्या बोलीं शुभांगी…
बता दें कि कपल की एक 18 साल की बेटी है, जिसका नाम आशी है। आशी के बारे में बात करते हुए शुभांगी ने कहा, ‘वो मां और बाप, दोनों का प्यार डिजर्व करती है। ऐसे में पीयूष हर रविवार उससे मिलने आते हैं। मैं नहीं चाहती कि वो पिता के प्यार से वंचित रह जाए।’गौरतलब है कि शुभांगी के फैन्स इस बात से काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। याद दिला दें कि शुभांगी ने साल 2003 में पीयूष से इंदौर में शादी की थी, वहीं 2006 में कसौटी जिंदगी की से अपना करियर शुरू किया था।