टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस की पूजा-अर्चना, काशी में भगवान शिव का अभिषेक किया

खेल राष्ट्रीय

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में भारत की जीत को लेकर सुबह से ही क्रिकेट फैंस अपने-अपने तरीके से पूजा अर्चना कर रहे हैं। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं। बनारस में क्रिकेट फैंस ने भारत की जीत के लिए सारनाथ शिव मंदिर में 11 लीटर दूध से भगवान शिव को अभिषेक किया। क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया की तस्वीर और तिरंगे के साथ हवन पूजन भी किया। इस दौरान सामूहिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ। साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हुआ था। जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। इस मैच में भारत की जीत के लिए क्रिकेट फैंस बनारस में हवन पूजन कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि इस मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेगी। क्रिकेट प्रेमियों ने आज सुबह सारनाथ शिव मंदिर में 11 लीटर दूध से महादेव का अभिषेक किया। लोग इस मैच में भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदे हैं। हम चाहते हैं कि एक बार फिर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ पारी खेलें।