फराह खान ने होली को बताया छपरियों का त्योहार, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप पर दर्ज हुई FIR

राष्ट्रीय

कोरियोग्राफर फराह खान कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को जज करती नजर आ रही हैं इसके एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची थी. अब फराह खान को लेकर पुलिस में कंप्लेंट की गई है फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है. वकील अली काशिफ खान का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. होली के त्योहार पर हिंदू को ‘छपरी’ कहकर उन्होंने सही नहीं किया है. ऐसे में मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है फराह खान ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर कॉमेंट किया था. उन्होंने कहा था, ‘सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है’. ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई. ऐसे में यूजर्स ने फराह खान की आलोचना करना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना था कि फराह ने अपनी इस बात से उनकी भावनाओं को आहत किया है. एक यूजर ने कॉमेंट किया था, ‘क्या आप दूसरे त्योहारों के बारे में ऐसे बात करती हैं? वाहियात हरकत.’ दूसरे ने लिखा, ‘इनका मतलब क्या है छपरी? देखो कौन बोल रहा है!’ कई यूजर्स ने फराह खान के कॉमेंट को इनसेंसीटिव बताया है. ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के अलावा फराह अपने यूट्यूब व्लॉग में भी नजर आ रही हैं.