कोरियोग्राफर फराह खान कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को जज करती नजर आ रही हैं इसके एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची थी. अब फराह खान को लेकर पुलिस में कंप्लेंट की गई है फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है. वकील अली काशिफ खान का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. होली के त्योहार पर हिंदू को ‘छपरी’ कहकर उन्होंने सही नहीं किया है. ऐसे में मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है फराह खान ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर कॉमेंट किया था. उन्होंने कहा था, ‘सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है’. ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई. ऐसे में यूजर्स ने फराह खान की आलोचना करना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना था कि फराह ने अपनी इस बात से उनकी भावनाओं को आहत किया है. एक यूजर ने कॉमेंट किया था, ‘क्या आप दूसरे त्योहारों के बारे में ऐसे बात करती हैं? वाहियात हरकत.’ दूसरे ने लिखा, ‘इनका मतलब क्या है छपरी? देखो कौन बोल रहा है!’ कई यूजर्स ने फराह खान के कॉमेंट को इनसेंसीटिव बताया है. ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के अलावा फराह अपने यूट्यूब व्लॉग में भी नजर आ रही हैं.
“होली को ‘छपरी लड़कों’ का त्योहार बताने वाली फराह खान में हिम्मत है तो यही ज्ञान ईद पर भी दे! हिंदू त्योहारों का अपमान करना सेक्युलरिज़्म नहीं, मानसिक दिवालियापन है। माफी मांगो @TheFarahKhan वरना जनता जवाब देना जानती है!#जय_श्री_राम 🚩#BoycottFarahKhan #RespectHoli #farahkhan pic.twitter.com/7HKBoLS5RV
— Sham Pawara (@ShamPawara09) February 20, 2025