किसान का गला घोंटा, पेड़ पर लटकाया शव, स्निफर डॉग ने जांच को दिया एंगल, आरोपियों के घर पहुंची

क्षेत्रीय

बिलासपुर : सीपत क्षेत्र के ग्राम डगनिया में किसान की पेड़ पर लटकी लाश मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में किसी दूसरी जगह हत्या कर रक्तरंजित लाश को पेड़ पर लटकाए जाने की बात सामने आई है। मरने वाले के स्वजन से पूछताछ कर पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहने वाले दौलत राम कौशिक (55) किसान थे। उनका परिवार सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर में रहता है। वहीं, दौलतराम बीते एक साल से गांव की ही एक युवती के साथ चिंगराजपारा में अलग रहते थे। शनिवार को वे अपनी स्कूटी से खेत देखने के नाम पर निकले थे। इसके बाद उनका पता नहीं चला। इधर सुबह गांव के लोगों ने खारंग नदी के किनारे उनकी लाश एक छोटे पेड़ पर लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ कर स्वजन को घटना की जानकारी दी। इस पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। प्राथमिक पूछताछ के बाद गांव के चार लोगों को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ की जा रही है।

प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दौलतराम का गांव में ही रहने वाले रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद में ही हत्या की गई है। इसके अलावा दूसरे एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस की टीम स्वजन से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा गांव के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ले जा रही है।