किसानों का संसद कूच : किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ी… पुलिस ने क्रेन-कंटेनर खड़े किए… लगा लंबा जाम

राष्ट्रीय

यूपी के 5 हजार किसानों ने दिल्ली के लिए कूच कर दिया है। पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। उस पर चढ़ गए। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की है चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस, आरएएफ के जवान और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं, ताकि किसानों को दिल्‍ली में प्रवेश करने से रोका जा सके. डीसीपी पूर्वी दिल्ली अपूर्व गुप्ता ने कहा कि हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से सूचना मिली थी, जिन्होंने दिल्ली कूच करने की घोषणा की है. संसद सत्र चलने के कारण उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. चिल्‍ला बॉर्डर की ओर भी अब किसान बढ़ रहे है. किसानों के मार्च को लेकर चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं दिल्ली पुलिस, गौतम बुद्ध नगर पुलिस, RAF और CRPF के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं. उधर, किसान महामाया फ्लाई ओवर से आगे बढ़ गए हैं. पुलिस बॉडरों पर तैनात है. बताया जा रहा है कि महामाया फ्लाई ओवर पर जब किसानों को रोकने की कोशिश की गई, तो पुलिस के साथ उनकी धक्‍का मुक्‍की भी हुई.