बड़ी खबर : दिल्ली कूच पर अड़े किसान, नोएडा के बॉर्डर्स पर भयंकर जाम, 4000 जवान तैनात

राष्ट्रीय

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी में हैं. नोएडा से दिल्ली में संसद भवन तक विरोध मार्च निकालेंगे, जहां शीतकालीन सत्र चल रहा है. वे नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की अपनी पांच प्रमुख मांगों पर जोर देंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बैरिकेड लगाने और रूट डायवर्ट करने सहित सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान परिषद (BKP) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सहित अन्य संबद्ध समूहों से जुड़े हैं. बीकेपी नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे शुरू होगा और किसान पैदल तथा ट्रैक्टरों से दिल्ली की ओर कूच करेंगे. किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की है. पुलिस सहित पीएसी की कई कंपनियों को भी तैनात किया गया है यमुना प्राधिकरण पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है और बाकायदा बैरिकेडिंग की गई है. यमुना प्राधिकरण पर किसानों के ट्रैक्टरों का जमावड़ा लगा हुआ है, यहां से किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे. दिल्ली/बॉर्डर एरिया में चेकिंग की जा रही है, जिसमें ट्रैफिक धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. मौजूदा वक्त में सभी रेड लाइट को ग्रीन कर दिया गया है. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस यातायात को सुचारू रूप से संचालित करा रही है.