बड़ी खबर : शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने पर अड़े किसान, अंबाला में 17 दिसंबर तक इंटरनेट बंद

राष्ट्रीय

शंभू बॉर्डर (हरियाणा-पंजाब बॉर्डर) पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ सकता है. किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं. 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने जा रहा है. इस बीच हरियाणा सरकार ने अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं. आज से 17 दिसंबर (रात 12 बजे) तक इंटरनेट बंद रहेगा. पहलवान बजरंग पूनिया का बयान भी सामने आया है. शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर बोलते हुए कहा, “देश में अगर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए.”