प्रॉपर्टी विवाद में पिता ने की बेटे की हत्या, थाने जाकर किया सरेंडर

राष्ट्रीय

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद पिता थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस और एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल पहुंची. वहीं, शव को जिला अस्पताल आरबीएम की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मामला शहर में मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित गुलाल कुंड मोहल्ले का है. वहां के रहने वाले 65 साल के लालाराम शर्मा और उसके 33 वर्षीय पुत्र विपिन शर्मा के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात को पिता-पुत्र के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था.

प्रॉपर्टी विवाद में पिता ने की बेटे की हत्या

इसके बाद पिता लाला राम ने अपने पुत्र विपिन शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद वह लाला राम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, घर में बंटवारे को लेकर पिता और पुत्र के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था. मृतक बिपिन के दो बच्चे हैं. उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी.

पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को किया गिरफ्तार

मृतक की पत्नी ने अपने ससुर, सास और दो देवरों के खिलाफ पति की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पिता को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की हत्या कर दी थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.