गवाह को पहुंचा था धमकाने, घर में घुसे हत्या के आरोपी को पिता पुत्र ने उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ : भिलाई शहर से शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प-1 में हत्या के आरोपी की हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस आरोपी ने गवाह को धमकाने की नीयत से घर पर धावा बोला था, उसी के चाकू से उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। यह पूरा घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। छावनी सीएसपी ने बताया कि मृतक आरोपी का नाम सोनू रेड्डी है। वह दुर्ग जेल में हत्या के मामले में बंद था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। जिस हत्या मामले में वह जेल गया था, उसमें गवाह सुधाकर मोहरे की पत्नी थी, जो सोनू रेड्डी के घर के सामने ही रहती है। शुक्रवार देर रात सोनू गवाह को डराने और दबाव बनाने के लिए सुधाकर मोहरे के घर पहुंचा। उसके पास एक धारदार चाकू भी था।

घर पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान हाथापाई में सोनू का चाकू जमीन पर गिर गया। मौके का फायदा उठाकर सुधाकर मोहरे और उसके बेटे ने वही चाकू उठाकर सोनू पर पलटवार कर दिया। गुस्से में दोनों ने सोनू पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सोनू रेड्डी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, सोनू रेड्डी के मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मामले की हर बारीकी से जांच की जा रही है और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि एक आरोपी, जो गवाह को धमकाने पहुंचा था, उसी की नीयत उसकी मौत का कारण बन गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *