बाप करता था सेक्सुअली एब्यूज, खुशबू सुंदर का शॉकिंग खुलासा

मनोरंजन

एक्ट्रेस से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर ने एक शॉकिंग सीक्रेट रिवील करते हुए बताया है कि वह 8 साल की थीं जब उनके पिता ने उन्हें फिजिकली और सेक्सुअली एब्यूज किया था। खुशबू सुंदर ने हाल ही में नेशनल कमीशन फॉर वुमेन की सदस्य के तौर पर चार्ज संभाला है और कई कारणों से चर्चा में हैं।

खुशबू सुंदर ने बताया अपना भयानक बचपन
एक बातचीत के दौरान खुशबू ने बताया, “मुझे लगता है कि जब एक बच्चे को एब्यूज किया जाता है तो यह उसे एक ऐसा जख्म देता है जो जीवन भर रहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो वो लड़का है या लड़की। मेरी मां कुछ सबसे एब्यूसिव शादियों से गुजरी हैं।” इसके बात खुशबू ने कुछ भयानक बातें बताईं जिनसे उनका बचपन गुजरा है।

8 साल की बेटी को करता था सेक्सुअली एब्यूज
खुशबू सुंदर ने बताया, “एक ऐसा शख्स जो शायद सोचता था कि अपनी पत्नी को पीटना, अपने बच्चों को पीटना, अपनी इकलौती बेटी को सेक्सुअली एब्यूज करना उसका हक है। जब मेरे साथ एब्यूज शुरू हुआ तो मैं सिर्फ 8 साल की थी और जब मैं 15 साल की हुई तब मुझमें उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत आई।”

खुशबू के मन में बना रहता था यह एक डर
We The Women के दौरान खुशबू ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें स्टैंड लेना पड़ा लेकिन दूसरे परिवारों के साथ ऐसा होने के डर के चलते वह लंबे वक्त तक खामोश रहीं। खुशबू ने कहा, “एक डर जो मेरे साथ रहा वो ये था कि मेरी मां मेरी बात का यकीन नहीं करेंगी, क्योंकि मैंने उन्हें उस तरह के माहौल में देखा है जहां ‘कुछ भी हो जाए मेरा पति मेरा देवता है’ माइंडसेट था।”

नहीं पता था कि अगले वक्त का खाना कैसे मिलेगा
उन्होंने बताया, “लेकिन 15 साल की उम्र तक इतनी हद हो चुकी थी कि मैंने आवाज उठानी शुरू कर दी। मैं 16 साल की थी जब वो हमें हमारे हाल पर छोड़कर चला गया और हमें नहीं पता था कि अगले वक्त की रोटी हमें कैसे मिलेगी?” सुंदर ने बताया कि हालांकि उनका बचपन बहुत मुश्किल था लेकिन उनमें लड़ने की हिम्मत आ गई। बॉलीवुड में सुंदर ने फिल्म The Burning Train के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी।