REEL बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, नहीं बच पाई जान…

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में रील बनाना एक लड़की को भारी पड़ गया है। बताया जा रहा है कि अपनी ‘रील’ से मशहूर हुईं मुंबई की 27 वर्षीय ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ अन्वी कामदार की एक वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई।अन्वी अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ में घूमने आई थी। इस दौरान बीते मंगलवार को वीडियो बनाते समय जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मानगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी कामदार बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं। पेशे से ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं। उन्होंने बताया कि अन्वी मंगलवार को वीडियो बनाते समय रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं। सीए अन्वी अपने 7 दोस्तों के साथ मिलकर 16 जुलाई को सैर पर निकली थी। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कुंभे झरने के पास रील शुट कर रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस बात की सुचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। अन्वी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्वी कामदार के मौत के बाद मानगांव पुलिस निरीक्षक और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जिम्मेदारी से अपने पर्यटन का आनंद ले। घूमते समय अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और पर्यटन स्थल पर जोखिम उठाने से बचें।