बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान के असर के चलते केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश हो रही है। फेंगल तूफान 30 नवंबर शाम 7:30 बजे पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया था। तूफान अब केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पहुंच गया है। तमिलनाडु में तिरुवन्नामलाई में पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ। NDRF के मुताबिक, लगभग 40 टन वजनी चट्टान पहाड़ से लुढ़ककर वीयूसी नगर की सड़क पर बने घरों पर गिरी जिससे 2 घर जमींदोज हो गए। 7 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। NDRF हाईड्रोलिक लिफ्ट से चट्टान हटाने की कोशिश कर रही है। तूफान फेंगल रविवार को कमजोर पड़ गया था। इसके असर से हुई मूसलाधार बारिश से 3 लोगों की मौत हो गई। पुड्डुचेरी जिले में 24 घंटे में 49 सेमी बारिश हुई। यह 20 साल की सबसे अधिक बारिश है। शहरी इलाकों में पानी भरने से सेना को बुलाया गया। सेना ने 200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एक हजार लोगों को राहत शिविरों में भी पहुंचाया गया है।
फेंगल तूफान का ‘तांडव’
चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, सबसे ज्यादा असर उथांगरई तालुका में हुआ, जहां उथांगरई बस अड्डे में पानी घुस गया और सभी वाहन जल प्रवाह में बहने लगे. #cyclone #fengal pic.twitter.com/cpi0yda5o3— News Jungal Media Pvt. Ltd. (@newsjungal) December 2, 2024