अमेरिका के टेनेसी में ट्रक और ट्रेन के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पहले ट्रक के परखच्चे उड़ गए और फिर ट्रेन भी पटरी से उतर गई। सोशल मीडिया पर ट्रक और ट्रेन की इस टक्कर का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रक बड़ा कन्क्रीट बीम लेकर जा रहा था, जिस समय यह हादसा हुआ। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरी पर ट्रक खड़ा हुआ है, तभी ट्रेन से उसकी टक्कर हो जाती है। हादसे से पहले ट्रेन ड्राइवर ने बार-बार हॉर्न भी बजाया।
हादसे के तुरंत बाद ट्रक पर लदे कन्क्रीट बीम की वजह से हर तरफ धूल हो गई। इसके बाद ट्रेन भी पटरी से उतर गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि मालगाड़ी होने की वजह से हादसे में ज्यादा लोग हताहत नहीं हुए। चट्टानुगा अग्निशमन विभाग ने घटना की तस्वीरें साझा कीं और बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी। वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ”यह हाल ही में हुआ है। सावधान रहें।”
View this post on Instagram
वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए। एक यूजर ने कमेंट किया, “आदमी जो बेहद खुशकिस्मत लग रहा है, उसमें किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।”हैमिल्टन काउंटी ऑफ़िस ऑफ़ इमरजेंसी मैनेजमेंट का हवाला देते हुए, फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रक में 134 फुट का कन्क्रीट पुल बीम था। ट्रक चालक ट्रैफिक सिग्नल के हरे होने का इंतजार कर रहा था और ट्रेन के आते ही दूर जाने की कोशिश की। इस हादसे में ट्रेन में सवार दो कर्मचारी घायल हो गए।
चट्टानुगा अग्निशमन विभाग केटीएलए द्वारा बताया गया था कि चालक दल ने दो लोकोमोटिव से डीजल और ल्यूब तेल रिसाव को रोकने की कोशिश की थी। कोई अन्य खतरनाक सामग्री शामिल नहीं थी। ड्राइवरों को क्षेत्र से बचने के लिए निर्देशित किया गया था और एक जांच भी शुरू की गई है।