पानीपत में वूलन मिल में लगी भयंकर आग: दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची

राष्ट्रीय

हरियाणा के पानीपत शहर में NH-44 पर GT रोड पर पानीपत से करनाल लेन में सूर्या वूलन मिल में भयंकर आग लग गई। एक चिंगारी से लगी आग इतनी भयंकर थी कि चंद समय में ही मिल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग लगने के वक्त मिल के भीतर कर्मचारी भी काम कर रहे थे।

गनीमत रही कि वे समय रहते बाहर निकल गए। आग की सूचना तुरंत दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।