राजस्थान : जैसलमेर से एक बड़ी खबर आ रही है। जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान पोखरण में जारी तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास ‘भारत शक्ति’ में शामिल तेजस बताया जा रहा है। वायु सेना की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। गनीमत ये रही कि पायलट विमान के गिरने से पहले बाहर निकलने में कामयाब रहे। Light Combat Aircraft (LCA) तेजस आज मंगलवार (12 मार्च) को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था। फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। ये हादसा ऐसे वक्त पर हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत शक्ति युद्धाभ्यास देखने के लिए पोखरण फायरिंग रेंज में पहुंचे। वायुसेना की ओर से बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी गई। वायुसेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज (12 मार्च 2024) जैसलमेर में ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गए। दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ये घटना जैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास हुई। तेजस आग का गोला बनकर घनी आबादी वाले इलाके में जा गिरा। तेजस हॉस्टल की एक दीवार से भी टकरा गया। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं पहुंची है। आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया। इससे पहले इलाके में धुएं का गुबार देखा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
जैसलमेर में तेजस फाइटर प्लेन क्रैश होने से पहले का Video देखिए –
ये हादसा पोखरण से 100 KM दूर हुआ है। पोखरण में आज युद्ध अभ्यास चल रहा है, जहां PM मोदी मौजूद हैं। सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया। pic.twitter.com/8wRE2gyRcG
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2024