छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में जमकर मारपीट हो गई। छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आपस में छात्रों ने एक दूसरे को हाथ–मुक्को से जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी कैंपस में ही छात्रों के बीच मारपीट हुई। बीटेक के सीनियर और जूनियर छात्र आपस में भिड़ गए। किसी भी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हाथ–मुक्के से छात्र एक दूसरे पर हमला करने लगे। मारपीट के दौरान कुछ छात्रों ने बीच बचाव की भी कोशिश की। इसके बाद भी आपस में मारपीट रुकने का नाम नहीं ले रही थी। आपसी विवाद के चलते हुए मारपीट का कैंपस में खड़े अन्य छात्रों ने वीडियो बना लिया। वीडियो फिर छात्रों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
बिलासपुर – गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में बीटेक के सिनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. @BilaspurDist #Chhattigarh #Beating #student @CG_Police pic.twitter.com/r4tqUz8TOx
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 11, 2024