उदिता दुहान ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में दो गोल दागे जिससे भारत ने मंगलवार को इटली को 5-1 से करारी शिकस्त दी। इससे भारत ने एफआईएच महिला ओलिंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और पेरिस के लिए टिकट कटाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए हैं। भारत की तरफ से उदिता (पहले और 55वें मिनट), दीपिका (41वें), सलीमा टेटे (45वें) और नवनीत कौर (53वें) ने गोल किए।
इटली की तरफ से एकमात्र गोल मचिन कामिला ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। भारतीय टीम इस तरह से पूल बी में दो जीत से 6 अंक लेकर अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रही। अमेरिका ने अपने तीनों मैच जीते। भारत गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में पूल ए से शीर्ष पर रहे जर्मनी का सामना करेगा जबकि अमेरिका का सामना जापान से होगा। प्रतियोगिता में चोटी पर रहने वाली तीन टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।