FIH विमेंस ओलंपिक क्वालिफायर में शनिवार को अपने पहले मैच में भारतीय विमेंस टीम को अमेरिका ने 1-0 से हरा दिया। रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में अमेरिका ने दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट (16वें मैच मिनट) में गोल दागा। टैमर अबीगैल ने मैच का इकलौता गोल स्कोर किया।
इस हार के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। भारत को पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए ग्रुप के अगले 2 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी। आगे सेमीफाइनल में टीम को जीतना होगा या फिर तीसरे स्थान के लिए मैच अपने नाम करना होगा। दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में अबीगैल टैमर ने अमेरिका को फील्ड गोल कर के लीड दिलाई।
16वें मिनट में भारत और अमेरिका के प्लेयर्स के बीच बॉल को लेकर संघर्ष चला। भारतीय डिफेंडर्स बॉल को क्लियर नहीं कर सके। टैमर के पास गेंद आई। उन्होंने बॉल को गोलकीपर सविता के ऊपर उछालने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। हालांकि बॉल सविता के पैड्स के बीच से निकल गई और अमेरिका को बढ़त मिल गई।