सुरंगों में समुद्री पानी भर रहा इजराइल, 5 पम्प लगाए, कुछ ही हफ्तों में तबाह होगा 480KM लंबा टनल नेटवर्क

अंतरराष्ट्रीय

हमास के खतरनाक टनल नेटवर्क को तबाह करने के लिए इजराइली सेना इसमें समंदर का पानी भरने रही है। इसके लिए उत्तरी गाजा में पांच बेहद ताकतवर पम्प लगाए गए हैं। ये पम्प पाइप के जरिए सुरंगों में पानी भर रहे हैं, ताकि हमास के आतंकी इनसे बाहर न निकल पाएं और उनमें ही घुटकर मर जाएं।

कुछ ही हफ्तों में हमास का 480 किलोमीटर लंबा टनल नेटवर्क तबाह हो जाएगा। अमेरिकी मिलिट्री और टनल एक्सपर्ट इस प्लान के दो बड़े खतरे बता रहे हैं।

अमेरिका के मिलिट्री एनालिस्ट माइकल क्लार्क ने इस प्लान को कारगर तो बताया, लेकिन इसके साथ ही दो खतरों की तरफ इशारा भी किया। क्लार्क के मुताबिक- पहला खतरा तो यही है कि अगर टनल नेटवर्क में समंदर का पानी भरा गया तो इससे वहां मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे और वहां का पूरा सिस्टम तबाह हो जाएगा। हमास ने शायद बंधकों को भी वहीं कैद किया है। ऐसे में इनकी जान कैसे बचेगी? ये बड़ा सवाल है।

क्लार्क दूसरे खतरे के बारे में भी आगाह करते हैं। उनके मुताबिक- इसमें कोई दो राय नहीं कि पानी भरने से सुरंगों में मौजूद लोगों के सामने दो ही रास्ते होंगे। या तो वो मारे जाएंगे या इसके पहले ही वहां से बाहर आ जाएंगे। लेकिन, इससे पर्यावरण के लिए भी बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा।
क्लार्क आगे कहते हैं- इजराइल की तरह गाजा में भी ‘सी वॉटर फिल्टरेशन प्लांट्स’ हैं। इजराइल की यह टेक्नोलॉजी दुनिया के लिए मिसाल होने के साथ ही बेहद शानदार और कारगर है। हो सकता है, टनल नेटवर्क में साफ पानी की सप्लाई इसी नेटवर्क से होती हो। अगर ऐसा हुआ तो फिल्टरेशन प्लांट यूनिट बंद हो जाएंगे और इसका असर गाजा के आम लोगों पर भी पड़ेगा।