फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म गणपत ने कमाए मात्र 7 करोड़…

मनोरंजन

टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में उनके करियर की सबसे खराब फिल्म बनती जा रही है। रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिली।

फिल्म ने तीसरे दिन भी मात्र 2.25 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। फर्स्ट वीकेंड पर यह कुल 7 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है। मेकर्स ने इस फिल्म को दशहरा का लॉन्ग वीकेंड देखते हुए रिलीज किया था। उम्मीद थी कि यह फेस्टिव सीजन में अच्छा कलेक्शन करेगी पर अब इससे कोई बड़ी उम्मीद नजर नहीं आ रही।