ऋषभ पंत के ऐड को फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बताया बेहूदा, हटाने की मांग की

मनोरंजन

फिल्ममेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। हंसल मेहता ने ट्वीट कर क्रिकेटर ऋषभ पंत के नए विज्ञापन को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे ‘बेहूदा‘ और ‘अपमानजक‘ बताया है। इस विज्ञापन में ऋषभ पंत शास्त्रीय गायक बने हुए दिखते हैं और वह बेसुरे तरीके से गाते हैं। इसी बीच वह विकेटकीपर की तरह गेंद को लपकने लगते हैं। हंसल मेहता ने इसे भारत की संगीत कला का अपमान बताया।

क्या बोले हंसल मेहता

ऋषभ पंत ने ड्रीम 11 के लिए यह विज्ञापन किया है। ऋषभ पंत को सोचते हुए दिखाया जाता है कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते को क्या होते। फिर वह एक शास्त्रीय गायक की वेशभूषा में आते हैं। यह एक काल्पनिक दृश्य होता है। वह माइक के सामने आते हैं और बेसुरा गाते हैं फिर विकेटकीपिंग करते हैं। ‘शाहिद‘ फेम निर्देशक हंसल मेहता ने इस विज्ञापन को हटाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह एक बेहूदा और अपमानजनक कमर्शियल है। खुद को प्रदर्शित करें लेकिन इतनी समृद्ध परंपरा और कला की खिल्ली उड़ाने की कीमत पर नहीं। मैं ड्रीम 11 से इसे हटाने की मांग करता हूं।‘

https://twitter.com/mehtahansal/status/1601430102524727296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601430102524727296%7Ctwgr%5Ef6c5e66338ec7a93e49c44c36afae6e888e8b117%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-hansal-mehta-slammed-rishabh-pant-new-ad-called-it-disgusting-and-disrespectful-7470043.html

लेखक ने दिया जवाब

हंसल मेहता के ट्वीट पर लेखक मुनीश भारद्वाज ने जवाब दिया, ‘यह बुरा है, निश्चित रूप से मानता हूं लेकिन तब भी इसे हटाने की जरूरत नहीं है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तब तक होनी चाहिए जब तक यह हिंसा या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही हो। कला और इसकी समृद्ध परंपराएं हमेशा रहेंगी लेकिन इस तरह के बेवकूफी भरे विज्ञापनों को जल्द ही भुला दिया जाएगा।‘

अन्य हस्तियों ने भी जताई सहमति

आगे हंसल ने उनको जवाब दिया, ‘निश्चित रूप से मुनीश। आपके पास ऐसा सोचने का अधिकार है। मैं इससे आहत हूं और मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है।‘ मुनीश ने कहा, ‘नहीं मैं बहस नहीं कर सकता। लेकिन हम सब इससे सहमत है कि यह बेहद खराब है।‘

हंसल मेहता के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए निर्देशक ओनिर, संगीतकार शांतनु मोइत्रा और सिंगर कौशिकी ने सहमति जताई।