ओपनिंग डे पर अजय-जान्हवी की फिल्मों का फ्लॉप प्रदर्शन

मनोरंजन

इस शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बालीवुड की दो फिल्में रिलीज हुईं। अजय देवगन और तबु स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ और जान्हवी कपूर की ‘उलझ’। दोनों ही फिल्मों ने फर्स्ट डे उम्मीद से बेहद कम कलेक्शन किया। हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने अपने दूसरा शुक्रवार होने के बावजूद इन दोनों नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया। ‘औरों में कहां दम था’ ने ओपनिंग डे पर मात्र 2 करोड़ रुपए कमाए। यह बीते 14 साल में अजय देवगन की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बनी। इससे पहले 2010 में रिलीज हुई अजय की फिल्म ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ ने पहले दिन मात्र 44 लाख रुपए कमाए थे। इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया जो अब तक ‘स्‍पेशल 26’, ‘ए वेन्‍सडे’ और ‘बेबी’ जैसी हिट एक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्‍में बना चुके हैं। इस बार उन्‍होंने अपना जॉनर बदला है और बुरी तरह असफल हुए। वहीं दूसरी तरफ जान्‍हवी कपूर की ‘उलझ’ की शुरुआत भी बड़ी खराब रही। फिल्म ने पहले दिन महज 1 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया। शुक्रवार को देशभर में इसकी ऑक्यूपेंसी मात्र 13% रही।